नक्सलियों के तीन ठिकानों से भारी विस्फोटक

NFA@0298
2 Min Read


CG Breaking : गरियाबंद, 2 नवम्बर 2025। जिला पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। थाना शोभा और थाना पायलीखण्ड़ (जुगाड़) क्षेत्रांतर्गत ग्राम साईबीनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर नक्सलियों द्वारा डम्प की गई भारी मात्रा में आईईडी बनाने का सामान, चार कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखे और राशन सामग्री बरामद की है।

जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर स्थित इन इलाकों में यह कार्रवाई जिला पुलिस बल की ऑपरेशन ग्रुप (E-30) टीम द्वारा की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित माओवादी संगठन उदंती एरिया कमेटी के नक्सलियों ने पुलिस बल और ग्रामीणों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से जंगल में विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी है।

– Advertisement –

Ad image

सूचना के आधार पर रविवार सुबह ऑपरेशन टीम ने बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वाड) के साथ सघन सर्च अभियान चलाया। तलाशी के दौरान पुलिस को जंगल के अंदर तीन अलग-अलग स्थानों पर जमीन में गाड़े गए संदिग्ध डम्प मिले। खुदाई करने पर वहां से विस्फोटक सामग्री, चार प्रेशर कुकर, इलेक्ट्रिक वायर, फटाखे और अन्य राशन सामग्री बरामद की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई नक्सलियों की दहशत फैलाने और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा को नाकाम करने में अहम साबित हुई है। गरियाबंद पुलिस ने इस सफलता को माओवादी नीतियों के विरुद्ध एक बड़ी उपलब्धि बताया है।

– Advertisement –

Ad image

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment