पाटन। ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देऊरझाल में 18 दिसंबर को बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर ग्रामीणों ने गुरु घासीदास जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके बताए गए सत्य, अहिंसा और मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सरपंच भुनेश्वर साहू, जनपद सदस्य चंद्रिका कालिहारी, पंच रूपेश कोसरे, दिलेश्वरी देशलहरे, महेश्वरी कुर्रे, चित्रसेन कलिहारी, यशवंत कुर्रे, खूबचंद देशलहरे, मनोज टंडन, पुरेंद्र जांगड़े, पुरुषोत्तम कुर्रे, नीरज बारले, धनंजय टंडन, खिलावन मार्कण्डेय, रामचंद्र जांगड़े, रामेश्वर देशलहरे, शत्रुघ्न देशलहरे, वीरेंद्र जांगड़े, सुरेश जांगड़े, दुष्यंत जांगड़े, रवि कुर्रे, प्यारेलाल मांडले, राजेश टंडन, रोहित घृतलहरे, सुदे राम जांगड़े सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन, विचारों और समाज सुधार में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक समरसता, शिक्षा और नैतिक मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं श्रद्धा भाव के साथ संपन्न हुआ।

