
उरई। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र स्थित दाढ़ी गांव में आज सुबह पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपनी दो मासूम बेटियों समेत खुद को आग लगा दी। इस घटना में मां और बड़ी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी बेटी ने झांसी में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा गांव गांव शोक में डूब गया ।
ग्रामीण कह रहे हैं कि आज जिस घर में देवर की शादी की शहनाई गूंजनी थीं उसी घर में दूल्हे की भाभी और दो भतीजियों की मौतों से मातम पसरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, कोंच कोतवाली क्षेत्र के दाढ़ी गांव में महिला आरती ने सोमवार की सुबह करीब 5 बजे अपने घर में ही डीजल छिड़कर आग लगा ली। इस आग में उसकी दोनों बेटियां – 7 वर्षीय पीहू और 2 वर्षीय दृष्टि भी बुरी तरह से झुलस गईं।
आग की सूचना मिलते ही परिवार के लोग और पड़ोसी घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को जलता हुआ बाहर निकाला। लेकिन तब तक मां और बड़ी बेटी की मौत हो चुकी थी। वहीं छोटी बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने झांसी के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां चंद घंटे बाद उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि आरती और उसके पति देवेंद्र के बीच बीती रात विवाद हुआ था और गुस्से में आकर उसने बेटियों के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया और घर में रखा डीजल डालकर आग लगा ली। परिजनों के मुताबिक कल मंगलवार को आरती के देवर जितेंद्र की बारात ले जाने की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन अचानक हुई इस हादसे ने घर की सारी खुशियों को मातम में बदल दिया।

