थाना कोतवाली खलीलाबाद पर  प्राप्त लूट की सूचना  निकली झूठी

NFA@0298
2 Min Read



संत कबीर नगर,पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अमित कुमार* के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  पंकज कुमार पाण्डेय की गठित टीम द्वारा आज दिनांक 14.12.2025 को अभियुक्तगण नाम पता 01. शिवम चौधरी पुत्र राजदेव चौधरी 02. जय हिन्द पुत्र बसन्त निवासीगण पिपराकला थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को डीघा बाइपास से गिरफ्तार किया गया ।
               दिनांक 10.12.2025 को वादी  साधु शरन मौर्या पुत्र  रामपियारे निवासी बेलवनिया वार्ड नं0 05 खलीलाबाद थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद पर दिनांक 09.12.2025 को बेलवनिया जाते समय मंझरिया पशु बाजर के पास पहुंचने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी को मारे पीटे व 20,000 रुपया छीन लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया था,  जांच के क्रम में लूट की घटना झूठी पायी गयी  
*पूछताछ विवरणः-* गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि वादी की सहजनवा में कास्मेटिक/आर्टिफीसियल की दुकान पर एक लड़की काम करती है जिसपर वादी द्वारा लड़की के द्वारा फोन पर बात करने से रोका टोका जाता था जो अभियुक्त शिवम को नागवार गुजरा, इसी बात को लेकर अभियुक्त शिवम चौधरी अपने दोस्तो के साथ मिलकर दिनांक 09.12.2025 को दुकान से आते वक्त मंझरिया पशु बाजार के पास गाली गलौज करते हुए मार पीट किया गया था ।



Source link

Share This Article
Leave a Comment