थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष जारी, मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा
09-Dec-2025 11:01 AM
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच सोमवार-मंगलवार की रात भी संघर्ष जारी रहा. कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, सोमवार-मंगलवार की आधी रात के बाद थाई सेना ने सीमा से सटे बैंटी मीनची प्रांत में फ़ायरिंग की.
कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस घटना में नेशनल हाईवे पर यात्रा कर रहे दो नागरिकों की मौत हो गई.
दोनों देशों के बीच जारी ताज़ा संघर्ष में मरने वालों की कुल संख्या छह हो गई है. इससे पहले थाईलैंड ने सोमवार को कहा था कि उसके एक सैनिक की मौत हुई है.
दोनों देश ताज़ा संघर्ष के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. जुलाई में हुए सीज़फ़ायर के बाद से यह दोनों देशों के बीच सबसे गंभीर टकराव है. (bbc.com/hindi)

