महासचिव महेंद्र साहू,जिला प्रतिनिधि गंगा दिन साहू बनाए गए
पाटन,,तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालेश्वर साहू नें आज साहू सदन पाटन कार्यलय मे नवनिर्वाचित पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी टीम के नामों की घोषणा की तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी में नंदलाल साहू वरिष्ठ संरक्षक पाहन्दा अश्वनी साहू संरक्षक पतोरा, पुरन लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार भनसूली, दिनेश साहू सलाहकार तेलीगुन्डरा , अशोक साहू सलाहकार भनसूली , मोरध्वज(मोनू) साहू सलाहकार अमलेश्वर डीह , दिलीप साहू सलाहकार तेलीगुन्डरा , सरजुराम साहू सलाहकार आगेसरा, अध्यक्ष दाऊ दिनेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष तेलीगुन्डरा , डुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष मटंग ,श्रीमती विमला साहू उपाध्यक्ष (महिला)सेलूद , सुरेन्द्र कुमार साहू संगठन सचिव पाहन्दा, श्रीमती भुनेश्वरी साहू संगठन सचिव (महिला) कुम्हली , महेन्द्र कुमार साहू महासचिव करसा , नारद साहू कोषाध्यक्ष धमना ,डॉ सुरेश कुमार साहू प्रचार सचिव बोदल ,श्रीमती गीता साहू पतोरा प्रचार सचिव (महिला), दिलीप साहू सह सचिव चीचा ,श्रीमती हेमलता साहू बिजाभाठा सह सचिव (महिला) , गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि, विनोद साहू भनसूली अंकेक्षक, अनिल कुमार साहू मीडिया प्रभारी, रविशंकर साहू पाहन्दा संयोजक न्याय प्रकोष्ठ कल्याण साहू सह संयोजक न्याय प्रको रोहित साहू झीठ सचिव न्याय प्रकोष्ठ, डिजेन्द्र कुमार साहू झीठ संयोजक युवा प्रकोष्ठ मधुकांत साहू गुजरा सह संयोजक युवा प्रको, योगेश साहू फेकारी सचिव युवा प्रकोष्ठ श्रीमती कोमिन साहू आगेसरा संयोजक महिला प्रकोष्ठ, खेमलता साहू करसा सह संयोजक महिला प्रको करसा ,श्रीमती कालिन्दी साहू सचिव संयोजक महिला, छन्नू लाल साहू गब्दी संयोजक कर्मचारी प्रको , बिहारी लाल साहू अरसनारा सचिव कर्मचारी प्रको, डॉ रामनाथ साहू बिजाभाठा संयोजक चिकित्सा प्रको, प्यारेलाल साहू सेलूद सह संयोजक चिकित्सा ,डॉ तामेश साहू तरीघाट सचिव चिकित्सा प्रको, राजेन्द्र साहू पाहन्दा संयोजक किसान प्रको ,रमेश कुमार साहू अरसनारा सह संयोजक किसान , धनेश्वर साहू कुम्हली सचिव किसान प्रको गुमान साहू असोगा संयोजक ब्यापारी प्रकोष्ठ , मुकेश साहू सह संयोजक बोरेन्दा गैंद सिंग साहू विधि प्रकोष्ट गोडपेंड्री संजू साहू संयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ अरमरीखुर्दश्री हितेन्द्र कुमार साहू सह संयोजक परसाही श्री अनिल साहू कार्यालय सचिव पाटन श्री बीरेन्द्र साहू संयुक्त सचिव तेलीगुन्डरा श्री शीतल साहू संयुक्त सचिव अरसनारा , युगल साहू संयुक्त सचिव महुदा आनन्द चंदन संयुक्त सचिव कानाकोट , रूपेंद्र साहू संयुक्त सचिव रिवागहन को मनोनीत किया गया है
तहसील साहू संघ पाटन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लालेश्वर साहू ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि आप सबके विश्वास और स्नेह से आज मुझे तहसील साहू संघ पाटन के अध्यक्ष पद ग्रहण करने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए गौरव के साथ-साथ समाज सेवा का उत्तरदायित्व भी है। मैं आप सभी का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ और आश्वस्त करता हूँ कि समाज की मर्यादा, एकता और सम्मान को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करूँगा।
इसके आलावा कार्यकारिणी का विस्तार और किया जावेगा. तहसील साहू संघ पाटन के संरक्षक अश्वनी साहू ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि तहसील साहू संघ पाटन में आप सब पदाधिकारी बने हैं । यह एक पद नहीं ,यह जिम्मेदारी है एक व्यवस्था है समाज को सुचारू रूप से चलाने की । जिसमें आपको चुना इसलिए गया है कि आप अपने विचारों और कामों से समाज को बहुत आगे स्थल पर ले जा सकते हैं । यह जिम्मेदारी है आपके लिए , साहू समाज जहां पर पहुंचा है उसके लिए हमारे बुजुर्गों की आशीर्वाद है हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि आज समाज को और आगे ले जा सकें । सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हु हमारे समाज के सभी पूर्व पदाधिकारी को भी कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए तथा समाज के सभी लोगों को मैं धन्यवाद करता हूं
कार्यक्रम का संचलन तहसील साहू संघ पाटन के महासचिव महेंद्र कुमार साहू नें किया
जिला प्रतिनिधि गंगादिन साहू नें आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी से आशा करता हूं कि समाज को आगे बढ़ाने हम एक साथ मिलकर समाज को नई दिशा देंगे । हमारा समाज पूरे प्रदेश में ही नहीं भारत देश भी सर्वश्रेष्ठ समाज होगा ।इन्हीं आशाओं के साथ आप सबका मैं आभार व्यक्त करता हूं ।

