ड्रग्स-पिस्टल रखने के आरोपी राहुल ठाकुर से युकां ने पल्ला झाड़ा
16-Dec-2025 10:45 PM
निष्कासित किया जा चुका है- प्रवक्ता
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 दिसंबर। ड्रग्स, और पिस्टल रखने के आरोपी प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल ठाकुर से पार्टी ने पल्ला झाड़ लिया है। पार्टी ने दावा किया है कि दो माह पहले ही निष्क्रियता और अनुशासनहीनता पर निष्कासित किया जा चुका है।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग ने बकायदा राहुल ठाकुर के निष्कासन का लेटर जारी किया है। यह लेटर 12 अक्टूबर का है।
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि बदनामी से बचने के लिए निष्कासन का लेटर जारी किया गया है।
युवा कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष तुषार गुहा ने एक बयान में कहा कि घटना के बाद कुछ मीडिया एवं सोशल मीडिया माध्यमों में राहुल ठाकुर को युवा कांग्रेस का पदाधिकारी बताया जा रहा है, जो पूर्णतः भ्रामक एवं तथ्यहीन है। उन्होंने कहा कि राहुल ठाकुर का वर्तमान में युवा कांग्रेस से कोई भी संबंध नहीं है।
तुषार गुहा ने जानकारी देते हुए बताया कि राहुल ठाकुर को उनकी लगातार निष्क्रियता एवं संगठनात्मक अनुशासनहीनता के कारण राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा संगठन से निष्कासित किया जा चुका है।
यह निष्कासन 12 अक्टूबर 2025 को औपचारिक रूप से किया गया था।
वर्तमान स्थिति: वर्तमान में राहुल ठाकुर न तो युवा कांग्रेस के किसी पद पर हैं और न ही संगठन के सक्रिय या निष्क्रिय कार्यकर्ता के रूप में जुड़े हुए हैं।
युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व राजधानी रायपुर की सड़कों पर हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करता है। संगठन यह स्पष्ट करता है कि युवा कांग्रेस किसी भी प्रकार की हिंसा, उपद्रव या कानून-व्यवस्था को भंग करने वाली गतिविधियों का न समर्थन करती है और न ही ऐसी प्रवृत्तियों के प्रति सहनशील है।
युवा कांग्रेस ने इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का समर्थन करते हुए मांग की है कि कानून के अनुसार दोषी व्यक्ति पर सख़्त से सख़्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि समाज में कानून का भय और शांति बनी रहे।

