संत कबीर नगर, 19 दिसंबर, 2025 (सूचना विभाग)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शादी अनुदान योजनान्तर्गत स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में आहूत की गई।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत कुल 1200 आवेदकों का लक्ष्य निर्धारित है। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष रुपए 240.00 लाख की धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें से पूर्व में 933 लाभार्थियों को रुपए 186.60 लाख की धनराशि का भुगतान नियमानुसार किया जा चुका है।
बैठक में शेष 267 आवेदकों को रुपए 53.40 लाख की धनराशि व्यय किए जाने हेतु उपस्थित जनप्रतिनिधियों की सहमति से स्वीकृति प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र सहित संबंधित आदि उपस्थित रहे।

