रानीतराई।पाटन विकासखंड के रानीतराई में अटल चौक से रानीतराई नव निर्मित कॉलेज भवन तक 4 नवंबर रात्रि को अज्ञात वाहन ने बेजुबान जानवरों को रौंद दिया है जिससे इस जानवरों की स्थल पर ही मौत हो गई है लगता है रात्रि में चलने वाले बड़े बड़े डंफर ट्रक वगैरह से जानबूझकर ये कृत्य किया गया है जो देखने के दृश्य से पता चल रहा है जिससे लोगों में आक्रोश है और अज्ञात आरोपी पर कार्यवाही की मांग किए है विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के स्वयंसेवक ,भाजपा नेता ग्रामीण रानीतराई थाना प्रभारी से कार्यवाही की मांग किए है जिस पर रानीतराई थाना प्रभारी ने अज्ञात वाहन चालकों पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दिया है
भाजपा नेता धनराज साहू , निर्मल जैन ,डॉ हिमांचल साहू ,महेंद्र साहू , विश्व हिंदू परिषद पाटन राधे यादव सहित ने मांग किए है कि अज्ञात वाहन और ड्राइवर पर कड़ी कार्यवाही किया जावे, चुकी रानीतराई चौक चौराहों पर सी सी टीवी लगा हुआ जिससे आरोपी ड्राइवर व वाहन की पहचान आसान होगी ।
थाना प्रभारी रानीतराई ने कहा कि कार्यवाही किया जा रहा सी सी फुटेज से अज्ञात डंफर की जानकारी हो गई है घटन सुबह 4 से 5 बजे की बीच दिख रहा आरोपी शीघ्र पकड़ में होगी ।

