पाटन विधानसभा क्षेत्र के पाहंदा( अ) एकलव्य खो- खो संध पाहंदा( अ) के -4 खिलाड़ियों का (मानसी ठाकुर , डाली यादव , मोहित पाल,हरीश ) का चयन जुनियर नेशनल कैंप जो कि रायपुर में लड़का का और लड़की की राजनांदगांव में कैंप आयोजित थी जिसमें हमारे क्लब से 2 बहनों में मानसी ठाकुर, डाली यादव एवं भैया मोहित पाल, हरीश कैंप में भागीदारी रहे । जिसमें चारों भैया, बहनों का सलेक्शन नेशनल टीम छत्तीसगढ़खो- खो के लिए हुआ हैं।

जिसमें मनसी ठाकुर को छत्तीसगढ़ नेशनल टीम में कप्तान बनाया गया हैं । एकलव्य खो- खो संध के अध्यक्ष श्री टीकाराम साहू ने बताया की यह खेल 29 दिसम्बर 2025 को कनार्टक बैगलोर नेशनल गैम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। एवं एकलव्य खो- खो संघ के एक ही गाँव से 4 खिलाड़ी को अवसर मिलना गर्व का विषय हैं। इससे पहले भी एकलव्य खो- खो संघ के खिलाड़ी ने राज्य व राष्ट्रीयस्तार तक का खेल में भाग ले चुके हैं। खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों ने पाहंदा का नाम रोशन कर रहे हैं।

खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर सासंद व एकलव्य खो_खो संध संरक्षक विजय बधेल, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण ,पुर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षालोकमणी चन्द्रा कर , नगर पालिका अध्य्क्ष दया नंद सोनकर जनपद सभापति प्रणोव शर्मा, पड़ वानी गायक चेतन लाल देवांगन, सरपंच इसरावती ठाकुर,पुर्व सरपंच व उपाध्याय मोहनलाल साहू, उपाध्याय भारत लाल साहू, उपाध्याय श्रीमती मीनाक्षी साहू, कोषाध्यक्ष विश्वकर्मा पाल,सचिव अनुज साहू,प्रधान अचार्य चेला राम साहू , सरपंच रवि सिगौर सरपंच मोहन लोधी होरी लाल यादव,हरिराम सरपा विजय यादव, मेघनाथ साहू, रामकुमार साहू, भुपेन्द्र साहू, पवनकुमार साहू, गीता साहू, बिशालिक साहू, एकलव्य खो -खो संध अध्यक्ष टीकाराम साहू, ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।


