जीवन के अंतिम समय में हरि नाम का जाप करें-परमानंद जी महराज़

NFA@0298
2 Min Read


*अहिवारा विधायक डोमनलाल कोसेवाडा ने मटंग पहुँच कर श्रीमद भागवत कथा सुना*

*मनोज साहू /* पाटन विधानसभा के ग्राम मटंग में तेनसिंग निर्मलकर परिवार द्वारा श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है! परमानंद महराज ने आज कथा के छठवे दिवस जड़भरत व कृष्ण जन्म कथा झांकी मानोरमा झांकी के साथ श्रोताओं तक पहुंचाया ।

श्री मद भागवत कथा को सुनने आहिवारा विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाडा मटंग पहुंचे! विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा की मेरा सौभाग्य है की मुझे भी श्रीमद भागवत भागवन की कथा सुनने का आशीर्वाद प्राप्त हुआ! कथा वाचक पुरोहित परमानंद जी पंचकोशी धाम नव चेतना केन्द्र फिगेश्वर( राजिम) ने जड़ भरत की कथा को बताते हुए कहा की जड़ भरत ने पूर्व जन्म में अपने जीवन के अंतिम समय में भगवान की भक्ति न करके जीव जंन्तु पर मोह लगा दिया जिससे वह हिरणी कुल में जन्म लिया!और आत्मा भटकता रहा! किंतु पुनः जन्म पश्चात ज़ब ज्ञान का बोध हुआ तब भगवान की भक्ति किया!जिससे पुरे कुल को मोक्ष मिला! कृष्णजन्म का उत्सव झांकी के माध्यम से चित्रण किया! जहां सभी जन मानस की कृष्णा लीला का आनंद लिया!

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता पोशुराम निर्मलकर,पूर्व सरपंच श्रीमती डेगेशवरी रमेश,मनोज साहू,रितेश साहू,भागवत वर्मा, संत घनश्याम पटेल, तोरण देवांगन,जगदीश वर्मा, बिसाहू राम चंदन, वीरेंद्र वर्मा, कमल निर्मलकर, खुमेश साहू, जितेंद्र साहू, निहाल निर्मलकर, बोधीराम साहू,युमन साहू, गोवर्धन साहू,सहित बड़ी संख्या में जन मानस उपस्थित रहे!



Source link

Share This Article
Leave a Comment