पाटन। सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में 35 किलोग्राम वजन वर्ग में ग्राम जमराव के होनहार खिलाड़ी अरुण निषाद, पिता हरीश निषाद, ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से ग्राम जमराव सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
इस गौरवपूर्ण सफलता पर ग्राम पंचायत जमराव की सरपंच श्रीमती जागेश्वरी भेष कुमार सोनकर, कोच स्वपनिल पवार एवं कमलेश देवांगन ने विजेता खिलाड़ी को मोमेंटो भेंट कर एवं मुंह मीठा कराकर बधाई दी।
इस अवसर पर निषाद समाज के अध्यक्ष कार्तिक निषाद, दुर्गेश निषाद, हरीश निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने अरुण निषाद की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

