जिला साहू संघ दुर्ग के महासचिव बने अश्वनी साहू, परिक्षेत्रीय संघ अरसनारा ने जताया हर्ष

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। जिला साहू संघ दुर्ग का त्रिवार्षिक आमचुनाव 7 दिसंबर को संपन्न हुआ, जिसमें नंदलाल साहू दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए। निर्वाचन के पश्चात अध्यक्ष श्री साहू ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए ग्राम पतोरा निवासी तथा तहसील साहू संघ पाटन के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी साहू को जिला साहू संघ दुर्ग का महासचिव मनोनीत किया है।
अश्वनी साहू के महासचिव पद पर मनोनयन पर परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा के प्रमुख अध्यक्ष सलाहकार खेमलाल साहू, संरक्षक हरिशंकर साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष किशन हिरवानी, उपाध्यक्ष संतोष साहू एवं ललिता साहू, संगठन सचिव अर्जुन साहू व दामिनी साहू, न्याय प्रकोष्ठ संयोजक कौशल बनपेला, सचिव उषा साहू, परिक्षेत्रीय सचिव गोपेश साहू, प्रचार सचिव रवि साहू व तनुजा साहू, सहसचिव सरिता साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका खेमीन साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक ओमप्रकाश साहू, कोषाध्यक्ष लालजी साहू, अंकेक्षक शशिभूषण साहू, विनोद साहू, मीडिया प्रभारी बलराम साहू सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment