जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में राकेश ठाकुर ने किया पदभार ग्रहण, पूर्व सीएम बघेल ने आशीर्वाद देकर बैठाया जिलाध्यक्ष की कुर्शी पर

NFA@0298
3 Min Read


  • राजीव भवन दुर्ग में हुआ कार्यक्रम, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी रहे मौजूद

पाटन। राजीव भवन दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग (ग्रामीण) के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का पदभार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एआईसीसी महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज शामिल हुवे।
कार्यक्रम की शुरुवात पटेल चौक से हुई जहां दुर्ग (ग्रामीण) क्षेत्र के कांग्रेसजन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का ढोल नगाड़े के साथ राजीव भवन तक जोशीला स्वागत किया। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ठाकुर को पदभार ग्रहण करवा जिलाध्यक्ष की कुर्शी पर बैठाया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर का पीठ थपथपाते नजर आए। पदभार ग्रहण कार्यक्रम में कांग्रेसजन काफी उत्साहित नजर आये और कार्यकर्ता भूपेश बघेल जिंदाबाद, कका अभी जिंदा हे जैसे नारे लगाते रहे ।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस अब और भी मजबूती के साथ जिला स्तर पर विधानसभा स्तर पर ब्लॉक स्तर पर बूथ स्तर पर भाजपा के तानाशाही , हिटलर शाही निर्णय , बिजली बिल बढ़ोतरी जमीन की गाइडलाइन की दर में बढ़ोतरी, किसानों के मुद्दे युवाओं के मुद्दे प्रदेश में बढ़ते अपराध के मुद्दों पर सड़क की लड़ाई लड़ेगी। श्री बघेल ने राकेश ठाकुर को बधाई देते हुवे कहा कि कांग्रेस पार्टी की सेवा निरन्तर करते रहो , पार्टी का एक एक कार्यकर्ता के साथ कंधा मिलाकर कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहो यही शुभकामना है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि मई 2025 से नियुक्ति के बाद हमने किसानों के लिए मजदूरों के लिए बिजली बिल के लिए चार बार कलेक्टर घेराव किया , पूरे जिले में जनहित के मुद्दों को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जिसमें पूरे जिले के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग मिला, संगठन सृजन में जिले के सभी ब्लॉक के कांग्रेसियों ने पूरा समर्थन देकर जिला अध्यक्ष के लिए इकलौता नाम मेरा दिया मेरी नियुक्ति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी का और जिले के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ, आगे वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में और कार्यकर्ताओं के सहयोग से दुर्ग जिले में जनता की मुद्दों को लेकर जनहित की लड़ाई करेंगे, उनकी अपेक्षाओं पर पूरा खरा उतरेंगे ।



Source link

Share This Article
Leave a Comment