फ़िरोज़ाबाद, सर्दी के मौसम को देखते ही जलकल विभाग के महाप्रबंधक सतीश कुमार सोमवार की रात में अपनी टीम के साथ निरीक्षण को निकले
जहां उन्होंने सर्द मौसम में ठिठुरते हुए लोगो के लिये लगवाये गये, गैस के हीटरों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन , सरकारी ट्रामा सेंटर, सुभाष तिराहे के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर लगवाने के साथ मौके पर जाकर यह भी देखा, कि विभिन्न स्थानों पर लगवाये गये। गैस हीटर सही समय पर जलवाये गये है। अथवा नही। इसके अलावा उन्होंने सुभाष तिराहे पर बने स्थायी रैन बसेरा और शेल्टर होम के साथ साथ अस्थायी रैन बसेरों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में गद्दे और रजाइयों को भी देखा,
और उसमें आराम करने वाले महिलाओं व पुरुषों से वार्ता कर जानकारी हासिल की। और मौके पर तैनात कर्मचारियो से साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित सुपर वाइजर व अन्य कर्मचारी से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ नगर निगम व जलकल विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण शामिल रहे।

