छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, कलेक्टर बदले

NFA@0298
3 Min Read


रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों की नई पदस्थापना की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में कई जिलों के कलेक्टरों समेत महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। नए पदों पर अधिकारी अब जल्द ही अपनी भूमिका संभालेंगे।

मुख्य बदलावों में अजित बसंत को सरगुजा जिले का कलेक्टर बनाया गया है, जबकि कुणाल दुदावत को कोरबा की कमान सौंपी गई है। देवेश कुमार ध्रुव दंतेवाड़ा के नए कलेक्टर होंगे, प्रतिष्ठा ममगाई बेमेतरा और नम्रता जैन नारायणपुर जिले की जिम्मेदारी संभालेंगी।

इसी क्रम में अमित कुमार सुकमा के कलेक्टर बनाए गए हैं। शहरों में प्रकाश कुमार सर्वे को बिलासपुर नगर निगम का कमिश्नर नियुक्त किया गया है, गजेंद्र सिंह ठाकुर धमतरी जिला पंचायत के सीईओ होंगे। रणबीर शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रबंध संचालक बनाया गया है जबकि रोमा श्रीवास्तव को मंत्रालय में उप सचिव की भूमिका दी गई है।

पूर्व मंत्री कंवर के धरने के बाद अब बदले गए कोरबा कलेक्‍टर

सितंबर 2025 में वायरल हुई थी यह तस्‍वीर : राज्यपाल के बराबर कलेक्टर बैठे हुए हैं और पूर्व कैबिनेट मंत्री ननकी राम कंवर खड़े–खड़े ही राज्यपाल को ज्ञापन सौंप रहे थे।

इस प्रशासनिक फेरबदल में महत्‍वूर्ण यह है कि कोरबा कलेक्‍टर अजित वसंत के खिलाफ दिग्गज भाजपा नेता और कई बार मंत्री रह चुके ननकी राम कंवर सितंबर में मोर्चा खोल चुके थे। कलेक्‍टर को हटने की मांग को लेकर उन्‍होंने सीएम हाउस के बाहर धरना देने का ऐलान किया था। उनके इस कदम से साय सरकार भी चौकन्‍नी हो गई थी।

तब ननकी राम कंवर ने पहले कोरबा में धरना दिया और फिर रायपुर कूच किया था। रायपुर में उन्‍हें सीएम हाउस से पहले ही रोक कर लगभग हाउस अरेस्‍ट कर दिया गया था, जिस पर काफी हल्‍ला हंगामा हुआ था।

ननकी राम कंवर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को एक चिट्ठी लिख कर कहा था कि कलेक्टर अजित वसंत को यदि तीन दिनों के भीतर नहीं हटाया गया तो वे शासन/प्रशासन के विरुद्ध धरने पर बैठेंगे। उन्‍होंने 14 आरोप लगाए थे जिसमें स्वयं उनसे (कंवर से) दुर्व्यवहार से लेकर उनके समर्थकों के खिलाफ दुर्भावनावश कार्रवाई करने और भ्रष्टाचार के बड़े आरोप शामिल थे।

ये वही कलेक्टर अजित वसंत हैं जिनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे राज्यपाल रमेन डेका के साथ सोफे पर बैठे हुए थे और सामने ननकी राम कंवर खड़े हुए थे। कंवर ने अपनी चिट्ठी में अजित वसंत के लिए ‘हिटलर प्रशासक’ विशेषण का प्रयोग किया था। अब अजित वसंत को कोरबा से हटाकर दूसरे महत्‍वपूर्ण जिले सरगुजा में तैनाती दी गई है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment