- दुर्ग में धीरज बाकलीवाल, दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर और भिलाई में मुकेश चंद्राकर को मिली ज़िम्मेदारी
रायपुर। कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर शुरू किए गए अपने व्यापक संगठन सृजन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में बड़ा राजनीतिक फेरबदल करते हुए 41 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। पार्टी इस कदम को आगामी राजनीतिक चुनौतियों की तैयारी और अपनी जमीनी पकड़ को मजबूत करने की रणनीति के रूप में देख रही है।
AICC द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने प्रदेशभर में संगठन की स्थिति का गहन मूल्यांकन किया। पर्यवेक्षकों ने जिला एवं ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्थानीय नेताओं, सामाजिक संगठनों और अन्य प्रभावी समूहों से संवाद कर राजनीतिक समीकरणों और स्थानीय परिस्थितियों का आकलन किया। प्रत्येक जिले की रिपोर्ट सीधे केंद्रीय नेतृत्व को भेजी गई, जिसके बाद शीर्ष नेतृत्व ने वरिष्ठ नेताओं के साथ वन-टू-वन चर्चा कर चयन को अंतिम रूप दिया।
इन रिपोर्टों और चर्चाओं के आधार पर कांग्रेस ने कई जिलों में नए चेहरों को मौका दिया है, जबकि कुछ स्थानों पर पुराने नेतृत्व पर भरोसा जताया है। इसे कांग्रेस द्वारा आगामी चुनावों के मद्देनज़र संगठन को पुनर्जीवित करने का प्रयास माना जा रहा है।
दुर्ग जिले के तीनों संगठनात्मक क्षेत्रों के लिए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। दुर्ग शहर की कमान पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल को सौंपी गई है। वहीं दुर्ग ग्रामीण की जिम्मेदारी एक बार फिर राकेश ठाकुर को दी गई है। भिलाई नगर में मुकेश चंद्राकर को दोबारा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची को प्रदेश में आने वाले समय की राजनीतिक दिशा तय करने वाले कदम के रूप में देखा जा रहा है।



