चकरभाठा में चालीसा महोत्सव के लिए 30–31 दिसंबर को 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव
06-Dec-2025 1:30 PM
छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 दिसंबर। रेलवे प्रशासन ने चकरभाठा में आयोजित होने वाले चालीसा महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए 30 और 31 दिसंबर को 12 एक्सप्रेस ट्रेनों का अस्थायी ठहराव घोषित किया है। यह ठहराव केवल दो दिनों के लिए मान्य रहेगा।
रेलवे ने जिन ट्रेनों को चकरभाठा स्टेशन पर अस्थायी रूप से रोके जाने की अनुमति दी है, उनके ट्रेन नाम इस प्रकार हैं- कोरबा–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस (18239), नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–कोरबा शिवनाथ एक्सप्रेस (18240), कोरबा–अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237), अमृतसर–बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18238), आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288), दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287), कोरबा–विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस (18517), विशाखापट्टनम–कोरबा लिंक एक्सप्रेस (18518), बिलासपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855), नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (12856), दुर्ग–भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853) एवं भोपाल–दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (12854)।

