घुघुवा(क) में लक्ष्मी उत्सव पर दुष्यंत हरमुख कृत “रंग झरोखा” दर्शकों का रहा जमावड़ा, संयोजक रहे प्रणव शर्मा

NFA@0298
3 Min Read


पाटन। क्षेत्र के ग्राम घुघुवा(क) में विगत कई वर्षों से ग्रामवासियों और यंग स्टार ब्वॉयज क्लब द्वारा दीपावाली पर माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित कर पूजन किया जाता है, इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रथम दिवस माता जी का भव्य डीजे के माध्यम से आगमन हुआ, प्रतिदिन रात्रि में विभिन्न कार्यक्रम संपन्न हुए,

गोर्वधन पूजा की रात्रि में ग्राम के बालक बालिकाओं द्वारा सुआ नृत्य आदि मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा, जिला महामंत्री, मंडल अध्यक्ष हुए सम्मिलित- संध्या समय महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा के प्रदेश मंत्री जितेंद्र वर्मा जी, जिला महामंत्री दिलीप साहू जी, मंडल अध्यक्ष रानी केशव बंछोर जी एवं कमलेश चंद्राकर जी, ग्राम की सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू आदि ग्रामवासी सम्मिलित हो माता का आशीर्वाद प्राप्त किए, उपस्थित अतिथियों द्वारा स्थानीय निवासी एवं आयोजन के संयोजक युवा भाजपा नेता प्रणव शर्मा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर समस्त ग्रामवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज मातर की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।रात्रि में छत्तीसगढ़ की सर्वाधिक प्रख्यात सांस्कृतिक कार्यक्रम गायिका रिंकी देवांगन एवं दुष्यंत हरमुख कृत “रंग झरोखा” का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के सभी ग्राम से लोगों की उपस्थित हुई, रात भर दर्शकों की खचाखच भीड़ रही कार्यक्रम में मौसम की बाधा आने के बाद भी लोग टस से मस नहीं हुए, कार्यक्रम के दौरान आसपास के चारों थाना से पुलिस बल सुरक्षा प्रदान किए एवं पुरानी भिलाई 3 थाना से टी आई अम्बर भारद्वाज भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्रामवासी अमोद सिंह, ढाल सिंह साहू, लोकेशवर साहू, तिलक यादव, प्रशांत शर्मा, सागर निषाद, नरेन्द्र वर्मा, राजेश पाण्डेय एवं यंग स्टार ब्वॉयज क्लब के सदस्य झम्मन साहू, पवन सेन, दुष्यंत साहू, डोमन निषाद, प्रशांत चतुर्वेदी, डाकेश साह, विक्की साहू, नयन सेन, बलराम निषाद, धनेश्वर यादव, रितेश भारती, डीलेश्वर यादव, द्रोण निषाद, राजा साहू, गुलाब यादव, रिषभ यादव, होमेन्द्र साहू, राजेन्द्र यादव, गोविंद साहू, प्रशांत निषाद, मुकेश साहू, राहुल साहू, संजय साहू, लुमेश निषाद, प्रतीक साहू, चंदन साहू, अरविंद साहू, त्रविण निषाद, अभिषेक साहू, मनीष निषाद, प्रकाश साहू, भूपेश भारती, लुमेश शाडिल्य, केवल साहू, कृष्णा साहू, कृष्णा यादव, गजेन्द्र साहू, हेमराज साहू, देवा यादव, चंदन सेन, कामेश साहू एवं समस्त ग्राम वासी व युवाओं की उपस्थिति एवं सहयोग रहा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment