घर में लगी आग, समान जलकर राख

NFA@0298
1 Min Read



लखनऊ। आज़ाद नगर इलाके में रविवार दोपहर अचानक एक घर की पहली मंजिल के कमरे से धुआं और लपटें उठने लगीं। घर में मौजूद लोग पहले तो कुछ समझ नहीं पाए। जब तक कुछ समझ आता आग पूरे कमरे में फैल गई। इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर की टीम ने कुछ ही मिनट में आग पर काबू पा लिया। आग लगने से घर का सामान जलकर राख हो गया।

फायर अफसरों ने बताया कि आलमबाग आज़ाद नगर निवासी वरुण कुमार गुप्ता के घर आग लग गई थी। इसकी सूचना 12:35 बजे फायर स्टेशन आलमबाग को मिली। सीएफओ के निर्देश मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल सिंह की टीम एक फायर टैंकर के साथ मौके के लिए निकल पड़ी।

फायरकर्मियों ने देखा कमरा पूरी तरह धधक रहा था। अंदर धुआं भरा था। टीम ने होज रील से आग पर पानी डालना शुरू किया। पानी कम नहीं पड़े इसके लिए आसपास के घरों से सबमरसिबल पाइप जोड़कर पानी की सप्लाई पूरी करवाई गई। करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment