घर में छिपकलियों से छुटकारा

NFA@0298
1 Min Read


घर में छिपकलियों का आना एक आम लेकिन परेशान करने वाली समस्या है, जो खाने-पीने की चीज़ों के आसपास दिखने पर सेहत के लिए भी खतरा बन सकती है, ऐसे में बच्चों और पालतू जानवरों की सुरक्षा को देखते हुए केमिकल रिपेलेंट की जगह नेचुरल उपाय ज्यादा बेहतर माने जाते हैं; प्रकृति में मौजूद कुछ पौधों की तेज गंध छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं आती और यही वजह है कि रोजमेरी, पेपरमिंट, यूकेलिप्टस, पेंसिल ट्री और लेमनग्रास जैसे पौधे घर में रखने से छिपकलियां दूर रहती हैं,

रोजमेरी और पेपरमिंट को बालकनी, दरवाजे या खिड़की के पास गमले में आसानी से उगाया जा सकता है, यूकेलिप्टस की तेज खुशबू कीड़े-मकोड़ों को दूर रखती है जिससे छिपकलियों का आना और कम हो जाता है, पेंसिल ट्री गर्म जगहों में अच्छा बढ़ता है और कम पानी में भी पनपता है जबकि लेमनग्रास की नींबू जैसी महक छिपकलियों को पास नहीं फटकने देती, इन पौधों से न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि यह उपाय पूरी तरह नेचुरल, बच्चों और पालतू जानवरों के लिए सुरक्षित भी माने जाते हैं।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment