ग्राम सांकरा में हुआ खेलो इंडिया सांसद खेल महोत्सव का आयोजन

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत खेलो इंडिया सांसद खेल महोत्सव के तहत ग्राम सांकरा में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में दौड़, खुर्सी दौड़, कबड्डी, खो-खो, वेट लिफ्टिंग, फुगड़ी सहित कई पारंपरिक एवं आधुनिक खेल शामिल रहे। ग्रामीण स्तर से चयनित प्रतिभागी अब संकुल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं विजेता खिलाड़ी आगे विधानसभा और फिर लोकसभा स्तर तक पहुंचकर अपने गांव और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सभापति नीलम राजेश चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष कीर्ति नायक, सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर, ग्राम पंचायत सांकरा सरपंच रवि सिंगौर एवं ग्राम पंचायत मोतीपुर सरपंच मोहन लोधी के करकमलों से हुआ।

इस अवसर पर संकुल स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित जनपद पंचायत पाटन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment