पाटन।मदनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत सुबह 5 बजे जागरण एवं प्रभात फेरी के साथ हुई। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने “जल ही जीवन है” संदेश को सार्थक करते हुए खारुन नदी (आगेसरा अरकार) ओवरब्रिज के नीचे बोरी में रेत भरकर स्टॉप डेम निर्माण का कार्य किया। बच्चों ने निःस्वार्थ भाव से सेवा देते हुए नदी में सेतु बांधने का कार्य संपन्न किया।

ज्ञात हो कि खारुन नदी में पूर्व निर्मित स्टॉप डेम पूरी तरह जर्जर हो चुका है, जिसके कारण ग्रामवासियों को निस्तारी के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा बनाए गए अस्थायी स्टॉप डेम से ग्रामवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। बच्चों के इस सराहनीय कार्य पर ग्राम पंचायत आगेसरा के सरपंच रमाकांत साहू एवं ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी स्वयंसेवकों का आभार जताया और बधाई दी।
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रमोद भारती, महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक कमलेश्वर साहू, प्रदीप साहू, डॉ. रमेश साहू, श्रीमती अंजनी पैकरा, सुश्री सुमन कश्यप एवं रुद्र प्रताप सोम उपस्थित रहे।

