जांजगीर-चांपा Crime News: ग्राम पंचायत गोधना शांति मुहल्ला स्थित नवीन प्राथमिक शाला में असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामले में अज्ञात चोरों ने स्कूल परिसर से करीब 30 फीट लंबा स्टील रेलिंग काट लिया, लेकिन वजन अधिक होने या किसी आहट के कारण रेलिंग को वहीं छोड़कर भाग गए।
यह पहली बार नहीं है जब स्कूल को निशाना बनाया गया हो। इससे पहले भी परिसर से बिजली की लाइटें और बोरवेल के तार चोरी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही स्कूल के आसपास संदिग्ध लोगों का जमावड़ा लग जाता है, जिससे चोरी की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियाँ बढ़ रही हैं, जो इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि बच्चों के भविष्य से जुड़ी इस संस्था की सुरक्षा के लिए नियमित गश्त और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
यह जानकारी स्कूल के प्रधान पाठक गोपाल हरि श्रीवास ने दी।


