पाटन। विकासखंड पाटन के सबसे बड़े ग्राम सेलूद बजरंग चौक में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह की पूर्व संध्या पर आज रविवार को एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में सतनामी समाज के हजारों लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयश्री वर्मा, उपसरपंच राकेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
सतनामी समाज के लोगों के अलावा, अन्य समाज के लोग भी इस आयोजन में शामिल हुए। शोभायात्रा में बाबा गुरु घासीदास जी के प्रति श्रद्धा और आस्था का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न धार्मिक झांकियों और नारों के साथ यह यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के दौरान गुरु घासीदास जी के उपदेशों और विचारों का महत्त्व बताया गया और समाज में समानता, सत्य और अहिंसा के संदेश को फैलाने की कोशिश की गई।

