गढ़चिरौली में 82 लाख ईनामी 11 सीनियर नक्सलियों ने डाले हथियार

NFA@0298
2 Min Read


गढ़चिरौली में 82 लाख ईनामी 11 सीनियर नक्सलियों ने डाले हथियार


10-Dec-2025 1:53 PM

महाराष्ट्र डीजीपी रश्मि शुक्ला के समक्ष समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 10 दिसंबर।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों के एक बड़े दस्ते ने सरेंडर का रूख किया है। महाराष्ट्र की डीजीपी रश्मि शुक्ला के समक्ष बुधवार को 11 सीनियर नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। पुलिस के लिए यह एक बड़ी कामयाबी है। 

बस्तर से लेकर बालाघाट तक सिलसिलेवार नक्सली मुख्यधारा में वापसी कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज गढ़चिरौली में 82 लाख ईनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले नक्सलियों में 3 डीवीसी मेम्बर, दो एसीएम व 8 सदस्य शामिल हैं। जिसमें रमेश उर्फ भीमा (डीवीसीएम), भीमा उर्फ सीटू (डीवीसीएम) के अलावा पोरिये उर्फ लक्की, रतन उर्फ सन्ना, कमला उर्फ राघो, ओरिये उर्फ कुमारी, रामजी उर्फ मुरा, सोनू पोरियाम, प्रकाश उर्फ पांडू, सिता उर्फ जैनी तथा साईनाथ शंकर मडे ने हथियार डाले हैं। इसमें सरेंडर करने वालों में रमेश उर्फ भीमा और रामजी उर्फ मुरा ही गढ़चिरौली जिले के रहने वाले हैं। अन्य 9 नक्सली छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर और कांकेर जिले के रहने वाले हैं। नक्सल सरेंडर करने पर सभी का पुलिस की ओर से स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सन् 2022 से आज पर्यन्त 146 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। वहीं अकेले 2025 में आज तक 112 नक्सलियों ने मुख्यधारा में वापसी की है।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment