पाटन। खारुन नदी के घुघुवा (ज) घाट पर इन दिनों अवैध रेत खनन खुलेआम किया जा रहा है। नदी में चैन माउंटेन मशीन लगाकर बड़े पैमाने पर रेत निकाली जा रही है, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गतिविधि लंबे समय से जारी है, लेकिन जिम्मेदार विभागों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
अवैध खनन के कारण नदी का प्राकृतिक स्वरूप बिगड़ रहा है, जलस्तर प्रभावित हो रहा है और आसपास के गांवों में भू-क्षरण का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि भारी वाहनों की आवाजाही से रास्ते क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, जिससे आम लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं बेधड़क अवैध रेत खनन और परिवहन होने से विभागीय अधिकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि संबंधित विभाग इस गंभीर मुद्दे पर कब और क्या कार्रवाई करता है।

