खाटू श्याम मंन्दिर के पास जब्त किये दो ट्रक ठेले-खोमचे!

NFA@0298
2 Min Read



लखनऊ। बुधवार नगर निगम ने मुख्य सड़कों, सार्वजनिक स्थानों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया। जोनल अधिकारी जोन चार शिल्पा कुमारी ने खाटू श्याम मंदिर स्थित सुलभ आवास, सेक्टर-1, गोमती नगर विस्तार के आसपास नगर निगम प्रवर्तन दल एवं ई.टी. एफ . टीम द्वारा अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान नगर निगम ने लगभग दो ट्रक ठेले, ठेलिया, गुमटी और रेहड़ियाँ जब्त किये। जोन पांच में आलमबाग बस अड्डे से अवध चौराहे तक दोनों पटरियों पर 12 ठेले, 4 गुमटी, 10 काउंटर हटाए तथा 15 प्लास्टिक कैरेट और 1 गैस सिलेंडर जब्त किया गया। 

साथ ही गंदगी फैलाने और पॉलीथीन के उपयोग पर ₹10,400 का शमन शुल्क वसूला गया। जोन छह के वार्ड भवानीगंज और लालजी टंडन क्षेत्र में प्रेरणा स्थल चौराहा, बुलाकी अड्डा चौराहा से बिलौचपुरा चौराहा तक अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान 35 ठेले, 4 गुमटी, 6 काउंटर और 30 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। 5 कैरेट, 1 लकड़ी की बेंच, 2 छाते, 5 तराजू और 4 टायर समेत अन्य सामान जब्त किया गया। जोन सात में सिटी क्लब से टेढ़ी पुलिया चौराहे तक अभियान चलाया गया।

इस दौरान 2 तराजू, 1 ठेला, 1 लोहे का काउंटर और 1 मुर्गे की जाली जब्त की। इसके अतिरिक्त 3 काउंटर, 4 ठेले और 3 गुमटी को हटाया। जोन आठ में  पावर हाउस चौराहे से पराग होते हुए विश्वनाथ एकेडमी तक अवैध ठेले, खोमचे और दुकानों को हटाया। इस दौरान 3 कुर्सियाँ, 6 टेबल, 3 छोटे सिलेंडर, 2 बड़े सिलेंडर, 1 लोहे की मेज और 1 तिरपाल जब्त किया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment