कोडीन सिरप तस्करी—दुबई से शुभम को

NFA@0298
2 Min Read


सोनभद्र। CRIME NEWS: प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए सोनभद्र एसआईटी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें सामने आया है कि तस्करी का मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल अपने पिता भोला प्रसाद को मोहरा बनाकर फर्जी फर्मों के जरिए झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक करोड़ों का नशे का कारोबार चला रहा था;

शुभम ने रांची में पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेजों से ‘शैली ट्रेडर्स’ सहित कई फर्में खुलवाकर झारखंड में 10 और यूपी में 100 से अधिक फर्जी कंपनियों के जरिए एबॉट कंपनी की न्यू फेंसिडिल कफ सिरप की अवैध सप्लाई सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के सीमावर्ती इलाकों तक की, हैरानी की बात यह है कि भोला प्रसाद ने ड्रग लाइसेंस लेने के लिए खुद को 7 हजार रुपये महीने का मामूली कर्मचारी दिखाया,

– Advertisement –

Ad image

जबकि वह रांची में नियमों के खिलाफ 3 लाख रुपये महीने का गोदाम किराया भर रहा था; इस फर्जीवाड़े और एनडीपीएस एक्ट के तहत रांची के हटिया थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल के दुबई में छिपे होने की पुष्टि के बाद वाराणसी एसआईटी ने शुभम समेत चार आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर उसे भारत लाने की प्रक्रिया तेज कर दी है, जबकि गाजियाबाद और सुशांत गोल्फ सिटी में दर्ज मामलों में एनडीपीएस एक्ट की सख्त धाराएं जुड़ने से अन्य आरोपियों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।



Source link

Share This Article
Leave a Comment