कोखराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त, लगातार चोरियों से दहशत 

NFA@0298
3 Min Read



कौशाम्बी। कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना अंतर्गत भरवारी चौकी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। बीते कुछ महीनों में लगातार हो रही सनसनीखेज चोरियों ने आम जनता को दहशत में डाल दिया है, जबकि पुलिस पर घोर लापरवाही और उदासीनता का गंभीर आरोप लगा है।चोरों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में, स्थानीय निवासियों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक  को एक गंभीर ज्ञापन सौंपा, जिसमें थानाध्यक्ष कोखराज और चौकी इंचार्ज भरवारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है।अबतक दो परिवारों का लाखों का नुकसान

 भरवारी निवासी ओम प्रकाश तिवारी के घर दो बार चोरी की घटनाएं हुईं। पहली FIR: 30 अगस्त 2025 वही दूसरी FIR: 30 नवंबर 2025 शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि पहली चोरी में न तो सामान बरामद हुआ, और न ही चोर पकड़े गए, जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने दूसरी घटना को अंजाम दिया। भरवारी की गुलाब नगर कॉलोनी निवासी अंजली वर्मा के घर 22 अक्टूबर 2025 को चोरी हुई। FIR के अनुसार, इस घटना में लगभग 15 से 20 लाख रुपए के कीमती सामान का नुकसान हुआ। इन दोनों ही स्थानों पर CCTV कैमरे लगे थे, जिनमें चोरों के कृत्य स्पष्ट रूप से कैद हुए हैं।

 महीनों बीत जाने के बावजूद पुलिस इन स्पष्ट सबूतों के आधार पर भी चोरों को पकड़ने और माल बरामद करने में पूरी तरह विफल रही है। ‘उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना’ का आरोप गुस्साए ग्रामीणों ने पत्र में सीधे तौर पर थानाध्यक्ष कोखराज और चौकी इंचार्ज भरवारी पर उदासीनता का आरोप लगाया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उच्चाधिकारियों द्वारा अपराधियों को पकड़कर चौराहे पर लटकाने के स्पष्ट आदेश दिए गए थे, लेकिन इन अधिकारियों की गैर-जिम्मेदाराना लापरवाही के कारण चोर खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने दी एक सप्ताह की मोहलत, चौकी इंचार्ज तलब कर मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी भरवारी को तलब किया है।

 दोनों मामलों का खुलासा 1 सप्ताह के भीतर करने का सख्त आदेश दिया गया है।जनता की मांग है कि तत्काल SOG टीम को लगाकर चोरों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी गए लाखों के सामान की बरामदगी सुनिश्चित की जाए, ताकि क्षेत्र की जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सोमप्रकाश मिश्रा, अध्यक्ष ब्राह्मण समाज सेना के सैकड़ों की संख्या में लोग रहे। जिसमें एडवोकेट रामप्रकाश मिश्रा, शिवम् पाण्डेय, अंकित मिश्रा, आलोक पांडेय, अंजली वर्मा, अजय, मिथलेश, संजय, अजय और आनंद त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment