केंद्र सरकार के खिलाफ सुकमा में कांग्रेस का सड़क

NFA@0298
2 Min Read


सुकमा। CG NEWS: नेशनल हेराल्ड प्रकरण को लेकर सोमवार को सुकमा में सियासत तेज हो गई। जिला मुख्यालय स्थित घड़ी चौक में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नीतियों को तानाशाही प्रवृत्ति का बताया और पुतला दहन कर विरोध जताया।

– Advertisement –

Ad image

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नई एफआईआर और प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उनका कहना था कि यह कदम विपक्ष को कमजोर करने और लोकतांत्रिक आवाजों को दबाने की कोशिश है।

– Advertisement –

Ad image

प्रदर्शनकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के दबाव में संवैधानिक संस्थाएं कार्य कर रही हैं तथा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक बदले की भावना से किया जा रहा है। इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताते हुए कांग्रेस नेताओं ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

घड़ी चौक पर हुए इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारे लगाए और कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से विपक्ष डरने वाला नहीं है। नेताओं ने कहा कि यदि राजनीतिक दबाव की राजनीति नहीं रुकी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

– Advertisement –

Ad image

प्रदर्शन के दौरान शेख सज्जार, मोहम्मद हुसैन, मुकेश कश्यप, गुलाम मुर्तजा, इलेन पोटला, शेख नजीर, सतेंद्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment