
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश के जिला मीरजापुर में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक) अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजन, एनडीए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने समस्याएं रखी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह, संजय सिंह सहित अन्य शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने 29 जुलाई 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों के लिए पदोन्नति व सेवा निरंतरता हेतु टीईटी अनिवार्यता समाप्त करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपाz

