कुछ सीटों पर महागठबंधन के दो प्रत्याशी उतरने पर राजद नेता ने क्या कहा?

NFA@0298
2 Min Read


बिहार: कुछ सीटों पर महागठबंधन के दो प्रत्याशी उतरने पर राजद नेता ने क्या कहा?


20-Oct-2025 5:18 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 143 उम्मीदवारों का एलान किया है. राज्य की कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां महागठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है.

इसको लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “गठबंधन की राजनीति में ये सब चलता रहता है.”

उन्होंने कहा, “कुछ ऐसी जगहें हैं जहां ये स्थितियां उत्पन्न हुई हैं. लेकिन उसको भी समय रहते ठीक कर लिया जाएगा. अभी नामांकन वापसी के लिए समय बचा हुआ है. तो प्रयास जारी है, थोड़ा इंतज़ार करिए. सबकुछ ठीक है.”

अन्य सीटों को लेकर मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “महागठबंधन में सीट बंटवारे का निर्णय आपसी सहमति से हो चुका है. कुछ सीटों को लेकर जो बातचीत हो रही थी वह भी अंतिम दौर में है. सब कुछ सही चल रहा है, किसी भी वक्त इसकी घोषणा हो जाएगी.”

सोमवार को जारी हुई राजद की सूची में छह सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस ने भी अपने उम्मीदवार उतार रखे हैं. ये सीटें हैं- सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, लालगंज, वैशाली और वारिसलीगंज.

बिहार में महागठबंधन के दलों के बीच अब तक सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है. महागठबंधन के दलों ने अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.

243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में छह और 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव हैं. नतीजे 14 नवंबर को आएंगे. (bbc.com/hindi)



Source link

Share This Article
Leave a Comment