रायपुर,, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व सचिव एवं छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालयीन पेंशनर्स कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र और सचिव शिरिष त्रिवेदी ने बताया की विगत माह विश्वविद्यालय के चार कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं जिसमें सर्व प्रथम पूर्व विभागाध्यक्ष एवं मान. कार्य परिषद सदस्य डा कल्लोल घोष, सांख्ययीकी विभाग के वरिष्ठ लिपिक महेश सिंह ठाकुर, फ़ार्मेशि विभाग के लिपिक सुरेश सिंह ठाकुर और अकादमिक विभाग के दफ़्तरी हेम राम वर्मा अपनी अधिवार्शीकी पूर्ण करते हुए वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुए

आज 29 नवम्बर 2025 को लास्ट वर्किंग डे होने के कारण नवम्बर माह के समाप्ति के एक दिन पूर्व ही वि वि के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष एवं मान. कार्य परिषद सदस्य डा प्रभावती शुक्ला मैडम जी वि वि की सेवा से सेवानिवृत हुई हैं l वि वि की सेवा से सेवानिवृत होने पर वि वि के जिस विभाग के कर्मचारी सेवानिवृत होते हैं उस विभाग के समस्त कर्मचारीओ के द्वारा सेवानिवृत कर्मचारीओ के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शॉल श्रीफल और मोमेंटो आदि देकर उन सभी को ढेरसारी शुभकामनाये देते हुए उनके सेवानिवृति उपरांत वे स्वस्थ रहे,,, मस्त रहें और ब्यस्त रहने की मंगल कामना करते हुए सेवानिवृत कर्मचारीओ को बधाई दी जाती है
। वि वि अपने स्तर पर वि वि स्थापना दिवस एक मई को वर्ष मे एक बार ही एक साथ 30 अप्रेल तक सेवानिवृत हुए कर्मचारीओ का ही सम्मान समारोह करता है। कर्मचारी संघ कई बार मांग कर चूका है की जो कर्मचारी जिस माह सेवानिवृत होता है उसे उसी माह उसके भविष्य निधि की राशि,अर्जित अवकाश नगदीकरण की राशि का भुगतान किया जाय साथ ही पेंशन प्रकरण छः माह पूर्व शासन को भेजा जाय ताकि समय रहते सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन मिलना शुरू हो जाय l
विदित हो कि पंडित रविशंकर शुक्ल वि वि की दिनांक 08/11/2025 मान. कार्य परिषद की 100 वीं बैठक में मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डा प्रभावती शुक्ला ने सिनीयर टेक्निकल असिस्टेंट से लेकर विभागाध्यक्षा तक का सफर तय किया आप समाज संकाय की अभी तक डीन भी हैं आप पहली बार वि वि की. कार्य परिषद की सदस्य बनीं आप का इसी माह नवम्बर 2025 को अपनी अधिवार्शिकी पूर्ण कर वि वि की सेवा से सेवानिवृत होगीं l
कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष द्व्य श्रवण सिंह ठाकुर और सुनील नामदेव, पूर्व सचिव प्रदीप कुमार मिश्र , शिरिष त्रिवेदी, गणेश यादव , उपेंद्र यादव , विष्णु राम वर्मा, सुरेंद्र वर्मा जी, सोनसाय ठाकुर,लक्ष्मी नारायण तिवारी ,अलखराम साहू आदि ने सेवानिवृत होने वाले सभी कर्म चारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिये l

