काम बंद कलम बंद हड़ताल की तैयारी 13-21 दिसंबर को संभाग स्तरीय बैठकों में

NFA@0298
1 Min Read


काम बंद कलम बंद हड़ताल की तैयारी 13-21 दिसंबर को संभाग स्तरीय बैठकों में


01-Dec-2025 9:40 PM

रायपुर, 1 दिसंबर। प्रदेश के कर्मचारी अधिकारी डीए, वेतन-विसंगति, कैशलेस सुविधा सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर 29 से 31 दिसंबर तक  तीन दिवसीय काम बंद–कलम बंद आंदोलन करेंगे। 

इसकी तैयारियों के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संभाग स्तरीय बैठकें होंगी। दुर्ग संभाग की 13 दिसंबर बिलासपुर संभाग 18 दिसंबर सरगुजा संभाग 19 दिसंबर रायपुर संभाग 20 दिसंबर को बस्तर संभाग 21 दिसंबर को जगदलपुर में होगी।

इन बैठकों में फेडरेशन से संबद्ध समस्त प्रांत अध्यक्ष/महामंत्री,संभाग के समस्त पदाधिकारी, जिला संयोजक/महासचिव आमंत्रित है।

इस बीच राजपत्रित अधिकारी संघ ने इस आंदोलन का समर्थन किया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment