कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- एसआईआर से दिक्कत नहीं है, लेकिन ये सीएए है

NFA@0298
1 Min Read


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- एसआईआर से दिक्कत नहीं है, लेकिन ये सीएए है


02-Dec-2025 9:44 AM

कांग्रेस नेता और सांसद दिग्विजय सिंह ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) को लेकर पत्रकारों के सवालों पर प्रतिक्रिया दी है.

संसद के शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने आए दिग्विजय सिंह ने संसद के बाहर पत्रकारों से कहा, “एसआईआर से हमें कोई दिक्कत नहीं है. पहले भी हुआ है, लेकिन पहले एसआईआर की प्रक्रिया दो से चार महीने तक चलती थी.”

“उस एसआईआर में वोटर कोई फ़ॉर्म नहीं भरता था. बीएलओ आता था, पूछता था और हम उसे जानकारी दे देते थे. वो एसआईआर 2003 तक थी.”

उन्होंने कहा, “अब एसआईआर में हमसे फ़ॉर्म भरवाया जा रहा है और हमसे प्रमाण मांगा जा रहा है कि आप भारत के नागरिक हैं या नहीं? यह एसआईआर नहीं है, यह सीएए हो रहा है जिस पर हमें आपत्ति है.” (bbc.com/hindi)



Source link

Share This Article
Leave a Comment