कम निवेश, कम रिस्क—अमूल फ्रैंचाइजी से

NFA@0298
2 Min Read


BUSINESS NEWS: अगर आप नौकरी की भागदौड़ से परेशान हैं और खुद का बॉस बनना चाहते हैं, तो अमूल की फ्रैंचाइजी आपके लिए बेहतरीन बिजनेस विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि अमूल के प्रोडक्ट्स की मांग हर घर में रहती है और इसमें मार्केटिंग का खर्च व रिस्क दोनों ही काफी कम हैं; अमूल के साथ आप सिर्फ 2 लाख से 6 लाख रुपये के निवेश में अपना काम शुरू कर सकते हैं,

जहां 2–2.6 लाख रुपये में 100–150 स्क्वायर फुट की जगह पर अमूल प्रेफर्ड आउटलेट खोला जा सकता है, वहीं 6 लाख रुपये के निवेश में आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर शुरू किया जा सकता है; इस बिजनेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि अमूल कोई रॉयल्टी या प्रॉफिट शेयर नहीं लेता, दूध पाउच पर 2.5%, पनीर-घी-मक्खन जैसे प्रोडक्ट्स पर 10%, आइसक्रीम पर 20% और शेक-सैंडविच जैसे रेसिपी आइटम्स पर 50% तक कमीशन मिलता है, जिससे सही लोकेशन पर हर महीने ₹40,000 से ₹1.5 लाख तक की कमाई संभव है; फ्रैंचाइजी लेने के लिए प्रोसेस बेहद आसान है

– Advertisement –

Ad image

—आवेदन केवल अमूल की आधिकारिक वेबसाइट www.amul.com से करना होता है, जहां आधार, पैन, दुकान के कागजात और बैंक डिटेल्स मांगी जाती हैं, जबकि अमूल कभी भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे नहीं मांगता, इसलिए फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहना जरूरी है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment