
फ़िरोज़ाबाद, थाना एका पुलिस टीम एवं एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर टीम की संयुक्त कार्यवाही में पैट्रोल पम्प का संचालन करने वाले संचालक सहित मिलावटी पैट्रोल-डीजल करने वाले अन्य 04 साथियों सहित गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 01 टैंकर , 8 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ , 01 प्लस्टिक का मोटा पाइप, 01 डीप रॉड सहित 56 हजार सौ रुपये बरामद किये है
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध करने वाले अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में दिनाँक 14 नबम्बर को मुखबिर द्वारा थाना एका पुलिस टीम व एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर को सूचना मिली कि नकली एवं मिलावटी डीजल-पैट्रोल से भरा एक टैंकर जेड़ा झाल से आगे नहर किनारे स्थित चंद्रा फिलिंग स्टेशन पर आकर सप्लाई देने वाला है।
सूचना मिलते ही जिला पूर्ति विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों की टीम एवं थाना एका और एसटीएफ गौतमबुद्ध नगर ने जेड़ा झाल से आगे नहर के किनारे स्थित चन्द्रा फिलिंग स्टेशन पर पहुंचकर टैंकर के द्वारा पैट्रोल टैंक में नकली पैट्रोल मिलावट करते हुए पैट्रोल पम्प के संचालक व उसके अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार किये लोगो के पास से मोबाइल फोन, 01 टैंकर यूपी15 सीटी 3580 जिसमे 8 हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ , 01 प्लास्टिक का मोटा पाइप, 01 डीप रॉड एवं 56 हजार सौ रुपये बरामद किये है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये लोगो के नाम पवन गिरी पुत्र रमेश गिरी निवासी ग्राम रंगपुर थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर , सद्दाम पुत्र फकरुद्दीन निवासी बीसा कॉलोनी जिला बुलन्दशहर, चन्द्रविजय पुत्र उदयवीर निवासी मुस्तफाबाद रोड माता मंदिर के पास शिकोहाबाद जिला फ़िरोज़ाबाद, हाल पता ग्राम जेड़ा थाना एका जिला फ़िरोज़ाबाद, सर्वेश कुमार पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम रसूलपुर कला सहसवान थाना जरीफनगर जनपद बंदायू, कन्हैया लाल पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र वार्ष्णेय निवासी सासनी गेट थाना सासनी गेट अलीगढ़ बताये है। उक्त सभी लोगो के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहतअग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही की गयी है।

