एसएसपी लाखेनगर चौक से चांदनी चौक तक पैदल निकले
18-Dec-2025 10:43 PM
रायपुर, 18 दिसंबर। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने लाखेनगर चौक से पुरानी बस्ती चौक, बूढेश्वर चौक, बूढ़ा तालाब गणेश मंदिर चौक एवं चांदनी चौक तक पैदल पेट्रोलिंग कर चेकिंग प्वाइंटों का जायजा लिया । साथ ही ड्यिूटी में तैनात अधि./कर्म. को ड्यिूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एएसपी पश्चिम डी.आर.पोर्ते, सीएसपी पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती आदित्य सिंह, थाना प्रभारी डी.डी. नगर रवीन्द्र यादव, थाना प्रभारी आजाद चौक अजीत सिंह राजपूत एवं थानों का बल भी साथ रहा।

