एस‌आईआर, जिन वोटर के नाम सूची से हटाए जा रहे , उनके प्रमाण सुरक्षित रखें जाएं

NFA@0298
2 Min Read


एस‌आईआर, जिन वोटर के नाम सूची से हटाए जा रहे , उनके प्रमाण सुरक्षित रखें जाएं – सीईओ


14-Dec-2025 9:00 PM

बीएलओ ऐप से गणना पत्रक अपलोड अनिवार्य 

रायपुर, 14 दिसंबर। आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ)यशवंत कुमार जिले में एस‌आईआर अभियान की समीक्षा कर रहे थे और जिला प्रशासन से फोन काल कर पहली बार एस‌आईआर फार्म जमा करने न करने को लेकर पूछताछ की गई। कुमार ने बैठक में मतदाता सूची के अद्यतन कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई।उन्होंने  सभी रजिस्ट्रीकरण निर्वाचन अधिकारियों (ERO) एवं सहायक अधिकारियों (AERO) को निर्देशित किया कि अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में गणना पत्रकों का भौतिक परीक्षण कर बीएलओ ऐप के माध्यम से अनिवार्य रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, उनके संबंध में आवश्यक प्रमाण सुरक्षित रखा जाए।

श्री कुमार ने निर्देश दिए कि छूटे हुए सभी पात्र मतदाताओं का पुनरीक्षण सुनिश्चित किया जाए तथा ASD (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) श्रेणी के मतदाताओं का भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सटीक सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। 

इसके साथ ही Uncollected (अप्राप्त) गणना पत्रकों की सूची के संबंध में  राजनीतिक दलों के बीएलए के साथ अनिवार्य रूप से समन्वय बनाकर कर उनके हस्ताक्षर प्राप्त करने के निर्देश भी दिए गए।

सीईओ ने अधिकारियों को मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को अत्यंत संवेदनशीलता, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह, निगम आयुक्त विश्वदीप, जिला पंचायत सीईओ  कुमार बिश्वरंजन, उप मुख्यनिर्वाचन पदाधिकारी

 जय उराव और मनोज कोसरिया डिप्टी डीईओ  नवीन कुमार ठाकुर सहित समस्त ईआरओ एवं एईआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment