
सहजनवा। आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज इंडिया ग्लाइकोल्स लिमिटेड परिसर में सहजनवा स्थित ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) द्वारा निःशुल्क मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम ईएसआईसी सहजनवा की चिकित्सा अधिकारी डॉ पदमा राव एवं आईजीएल के सहायक महाप्रबन्धक मानव संशाधन एवं प्रशाशन व् लेखा प्रमुख सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। इस शिविर में कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच, रक्तचाप, शुगर, एवं अन्य आवश्यक परीक्षण किए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी प्रदान किया।
इसके साथ ही चंदन डायग्नोस्टिक्स द्वारा निःशुल्क पैथोलॉजी जांच शिविर लगाया गया, जिसमें विभिन्न रक्त परीक्षण और डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को समय पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान करना और रोगों की रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रतिभागियों ने भी इस पहल के लिए ईएसआईसी और चंदन डायग्नोस्टिक्स का आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर डॉ कमलेश सिंह, राजीव त्रिपाठी, धर्मेन्द्र मलिक, विजय गुप्ता, जीतेन्द्र कोंटे व् अन्य कर्मयोगी उपस्थित रहे।

