Breaking : दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए कार बम ब्लास्ट मामले में NIA बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी उमर नबी के साथ शोएब को धरदबोचा है। जांच में सामने आया है कि शोएब ने आतंकी उमर को धमाके से ठीक पहले अपने यहां छुपाया था।
लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप
NIA ने बताया कि शोएब ने न केवल आतंकी को पनाह दी। इस केस में शोएब सातवां आरोपी है जिसे गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले NIA ने उमर के छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था। NIA ने पहले भी इस मामले में कार बम हमलावर उमर के छह नजदीकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई केस नंबर RC-21/2025/NIA/DLI के तहत की गई है।



