शराब घोटाला: आरोपियों की पूरी लिस्ट फोटो के साथ देखें कुल 29800 पेज का चालान
26-Dec-2025 11:02 PM
रायपुर, 26 दिसंबर। ईडी ने कांग्रेस शासन में हुए 3074 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में अंतिम चालान पेश कर दिया है। जो 29800 पेज का विस्तारित चालान है।इस मामले में ईडी 8 से अधिक पूरक चालान पेश कर चुकी थी। इसमें दो आईएएस अनिल टूटेजा, निरंजन दास, राप्रसे अधिकारी सौम्या चौरसिया, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, पूर्व महापौर एजाज ढेबर के कारोबारी भाई अनवर ढेबर समेत 82 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें 59 नए आरोपी शामिल हैं।

