आपसी रंजिश में युवक का किडनैप, बेरहमी से पिटाई के बाद मौत

NFA@0298
3 Min Read



परिजनों का आरोप- थाने से लौटा दिया गया, समय पर कार्रवाई होती तो बच सकती थी जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 दिसंबर। तखतपुर क्षेत्र में आपसी रंजिश ने एक युवक की जान ले ली। आरोप है कि 4-5 युवकों ने 20 वर्षीय युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, बरेला निवासी राजकुमार धुरी (20), वार्ड क्रमांक 13 का रहने वाला था। 26 दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे कुछ युवक कार से आए और पंजाब बैंक के पास से उसे बलपूर्वक बैठाकर ले गए। इसके बाद उसके साथ डंडों से जमकर मारपीट की गई।

करीब शाम 6 बजे आरोपी घायल अवस्था में राजकुमार को उसके घर के दरवाजे के बाहर छोड़कर फरार हो गए। परिजनों ने देखा कि वह दर्द से कराह रहा था। तत्काल उसे उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सुनील हंसराज ने जांच में बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह डंडों से मारपीट के स्पष्ट निशान पाए गए हैं, जो गंभीर आंतरिक चोटों की ओर इशारा करते हैं।

मृतक के पिता बेनीराम ने बताया कि करीब एक वर्ष पहले गांव में किसी से विवाद हुआ था। आशंका है कि उसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि राजकुमार चिल्हाटी में रहकर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था और बैंक कार्य से घर आया हुआ था।

परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद वे जरहागांव थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचे, लेकिन उन्हें वापस लौटा दिया गया। उनका कहना है कि यदि समय पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाती तो शायद राजकुमार की जान बचाई जा सकती थी।

जरहागांव थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा ने कहा कि मारपीट की सूचना मिली थी, पर परिजन बिना रिपोर्ट दर्ज कराए चले गए थे। अब बयान दर्ज कर विधिवत जांच और कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Share This Article
Leave a Comment