आदमखोर भेड़िए का कहर — 4

NFA@0298
1 Min Read


बहराइच। GRAND NEWS: बहराइच के कैसरगंज क्षेत्र के मल्लाहन पुरवा गांव में देर रात आदमखोर भेड़िए ने घर में घुसकर चार महीने के मासूम सुभाष को उठा ले गया और करीब दस घंटे बाद उसका क्षत-विक्षत शरीर गांव से कुछ दूरी पर मिला, सुभाष संतोष और किरण का इकलौता बेटा था और घटना रात करीब 12:30 बजे उस समय हुई जब परिवार गहरी नींद में था; सितंबर से अब तक भेड़िए व तेंदुए के हमलों में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 29 नवंबर को भी इसी गांव का मासूम स्टार भेड़िए द्वारा उठा ले जाया गया था, लगातार बढ़ते हमलों ने ग्रामीणों में भय का माहौल बना दिया है जबकि वन विभाग की टीम तलाशी अभियान चला रही है लेकिन अब तक आदमखोर का कोई सुराग नहीं मिला।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment