आज नेपाल में दुर्गा प्रसाई समर्थकों ने आंदोलन वापस लिया

NFA@0298
1 Min Read



काठमांडू । नेपाल में दुर्गा प्रसाई के राष्ट्र, राष्ट्रीयता, धर्म और संस्कृति बचाओ अभियान ने राजशाही की पुनर्स्थापना की मांग को लेकर आज से आहूत अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले ली। शनिवार रात वार्ता के बाद दोनों पक्षों में इस बात पर सहमति बनी कि मांगों के समर्थन में अगली वार्ता जल्द ही आयोजित की जाएगी। प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार खनाल ने यह जानकारी आज दी।

दुर्गा प्रसाई फिलहाल काठमांडू जिला पुलिस की हिरासत में हैं। बालुवाटार में सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद अभियान के अन्य नेताओं ने आंदोलन वापस लेने पर सहमति जताई। वार्ता में सरकार की ओर से गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार अजयभद्र खनाल और सलाहकार गोविन्दनारायण तिमिल्सिना आदि उपस्थित रहे।

खनाल ने बताया कि वार्ता में अभियान की 27 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा हुई। वार्ता में अभियान की ओर से सचिव प्रेमदीप लिम्बु के नेतृत्व में एक टीम शामिल हुई। साथ में अधिवक्ता विनोदमणि भट्टराई, लवण न्यौपाने और डॉ. निरंजन प्रसाई भी उपस्थित रहे।



Source link

Share This Article
Leave a Comment