
लखनऊ। बिजनौर थाना क्षेत्र में एक बंद मकान से लाखों रुपए के गहने और नगदी चोरी हो गए। अधिवक्ता शांतिवीर सिंह भदौरिया के घर में यह वारदात तब हुई जब वह परिवार सहित अपने पैतृक गांव हरदोई गए हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
शांतिवीर सिंह भदौरिया, जो मूल रूप से हरदोई के निवासी हैं और पेशे से वकील हैं, बिजनौर के अलकनंदा एनक्लेव में रहते हैं। वह 27 अक्टूबर को अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित हरदोई स्थित अपने मूल गांव गए थे। 12 नवंबर को जब वह वापस लौटे, तो उन्हें किचन की खिड़की टूटी हुई मिली। घर के अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और अलमारियां भी टूटी हुई थीं। जांच करने पर उन्हें 3 लाख रुपए की नगदी और लगभग 2 लाख रुपए कीमत के गहने गायब मिले। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का सुराग लगाने में जुटी है। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में 2 लाख रुपए की नगदी और करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के गहने चोरी होने की बात सामने आई है।

