अधिवक्ता कविता झा और आदित्य झा का रायपुर अधिवक्ता संघ ने किया सम्मान

NFA@0298
2 Min Read


रायपुर। रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी और सचिव अरुण मिश्रा के आव्हान पर अधिवक्ता संघ के वार्षिकोत्सव समारोह कल शुक्रवार दिनांक 19 दिसंबर को मैथिल ब्राह्मण समाज के दो वरिष्ठ अधिवक्तागण को जिन्होंने अपने वकालत के 35 वर्ष पूर्ण किये जाने के उपलक्ष्य में सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया l जिनमें कविता झा और आदित्य झा ने रायपुर के जिला अदालत में वर्ष 1990 से निरंतर अपने वकालत की सेवा पूर्ण किये

रायपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डां नीलमणि झा खमतराई वाले की सुपुत्री कविता झा ने अपने प्रारम्भिक जीवन से अपने स्वयं के परिवार की विषम परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए आज रायपुर कोर्ट और समाज में एक अलग पहचान बनाई हैं। आप 2008 से वकालत के साथ साथ नोटरी के दायित्व का निर्वहन कर रहीं हैं l

इसी प्रकार आदित्य झा के पिताश्री श्रीष कुमार झा सहायक संचालक लोकल फंड आडीट के आप सुपुत्र हैं l रायपुर के बार एसोसिएशन में उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन भी किये हैं इसके साथ ही लोक अभियोजक का दायित्व निर्वहन भी बडी सफलता के साथ निभा चुके हैं l

रायपुर अधिवक्ता संघ द्वारा मैथिल ब्राह्मण समाज के दो वरिष्ठ अधिवक्ता गणों को सम्मानित किए जाने पर समाज के अध्यक्ष विजय कुमार झा, सचिव पंकज भावेश झा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र, इतिहास कार डॉ रमेंन्द्र नाथ मिश्र, पूर्व पार्षद डॉ पूर्ण प्रकाश झा सहित संपूर्ण समाज के पदाधिकारी वरिष्ठ जनों ने पूरे समाज को गौरान्वित् करने वाले ऐसे अधिवक्तागण का स्वागत किया और उन दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना किये है l



Source link

Share This Article
Leave a Comment