अचल ठाकुर का सिम्स मेडिकल कॉलेज में चयन — परिवार और समाज में खुशी की लहर:भिलाई के मेधावी छात्र ने रचा नया कीर्तिमान, जन्मदिन के दिन मिली दोहरी खुशखबरी

NFA@0298
2 Min Read


भिलाई, 16 अक्टूबर 2025।भिलाई के मेधावी छात्र अचल ठाकुर ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से परिवार व समाज का नाम रोशन किया है।

हाल ही में अचल का चयन सिम्स मेडिकल कॉलेज (छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस), बिलासपुर में एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के लिए हुआ है। इस सफलता से पूरे परिवार और रिश्तेदारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।अचल का जन्म भिलाई में हुआ था और वे प्रारंभ से ही मेधावी छात्र रहे हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विहार स्कूल से, मिडिल स्कूल की शिक्षा बीएसपी स्कूल सेक्टर-04 से तथा हाई स्कूल की शिक्षा सीनियर सेकेंडरी सेक्टर-10 भिलाई से हुई।

अचल के पिता अखिलेश ठाकुर बीएसपी में कार्यरत हैं, जबकि माता श्रीमती अर्चना ठाकुर गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन अंचल ठाकुर एम.एससी. एग्रीकल्चर की मेधावी छात्रा हैं और पीएच.डी. एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं।अचल के दादाश्री स्व. सुबोध कुमार ठाकुर हाई स्कूल लौहान्डीगुड़ा, बस्तर में लेक्चरर रहे हैं।

खास बात यह है कि आज 16 अक्टूबर को अचल का जन्मदिन भी है — और आज ही के दिन वह 18 वर्ष के हो गए हैं, जिससे खुशी दोगुनी हो गई है।मैथिल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विजय कुमार झा तथा समाज के कोषाध्यक्ष एवं अचल के बड़े पापा प्रदीप कुमार मिश्र ने अचल को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



Source link

Share This Article
Leave a Comment