बांग्लादेश: अंतरिम सरकार के कार्यकाल में ही पूरा किया जाएगा उस्मान हादी की हत्या का मुक़दमा
28-Dec-2025 9:20 PM
बांग्लादेश के आंतरिक मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने कहा है कि इंक़लाब मंच के प्रवक्ता शरीफ़ उस्मान हादी की हत्या का मुक़दमा इस अंतरिम सरकार के कार्यकाल में चलाया जाएगा.
उन्होंने रविवार को सचिवालय में एक प्रेस ब्रीफिंग में यह बयान दिया है.
जहांगीर आलम चौधरी ने कहा, “हादी भाई की हत्या का मुक़दमा इस मौजूदा अंतरिम सरकार के कार्यकाल में पूरा हो जाएगा.”
जहांगीर आलम चौधरी ने ब्रीफिंग में उस्मान हादी हत्याकांड की प्रगति के बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि अगले दस दिनों के भीतर 7 जनवरी 2026 को इस मामले में चार्जशीट दाख़िल करना संभव होगा. हम जल्द ही इस हत्या का मुख्य कारण और इसमें शामिल लोगों की पूरी सूची जारी करेंगे, जिसमें उनके नाम और पते शामिल हैं.” (bbc.com/hindi)

